सीवान, अगस्त 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत जिले भर में अगले माह से शुरू हो रहे दुर्गा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। जगह-जगह दुर्गा पूजा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। वहीं मूर्तिकार भी मां दुर्गा के आगमन के लिए मूर्ति बनाने में जुट गए हैं। शहर के एसडीओ कार्यालय के समीप हरिसभा दुर्गा पूजा कमिटी के बैनर तले होने वाली दुर्गा पूजा में कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया जाना है, जहां विराट रूप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। बहरहाल, प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी हरिसभा दुर्गा पूजा कमिटी के तत्वावधान में दुर्गा पूजा की तैयारी हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रूप से शुरू कर दी गई है। पूजा समिति के अनुसार, हरिसभा दुर्गा पूजा कमिटी में 1934 से मां दुर्गा ...