बिजनौर, जनवरी 23 -- इनरव्हील क्लब की ओर से विद्या, ज्ञान, कला व संगीत की देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर उनकी पूजा कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। शुक्रवार को इनरव्हील क्लब की ओर से मीरा मित्तल के आवास पर बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन रश्मि अग्रवाल के संयोजन में विद्या, ज्ञान, कला व संगीत की देवी के जन्म पर मां सरस्वती का गुणगान किया गया। पुराणों के अनुसार श्रीकृष्ण ने सरस्वती से प्रसन्न होकर, उन्हें वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जायेगी । इस दिन पीले वस्त्र, पीले चावल बनाने की प्रथा है एवं पतंगें भी खूब उड़ाई जाती हैं। जो हरियाली पर आए यौवन की खुशी को दर्शाती हैं। सभा में सभी बहनों ने पतंग का आनन्द लिया एवं माँ सरस्वती के गीत गाए गये। इन्दू गुप्ता, ...