रुद्रप्रयाग, अगस्त 25 -- रानीगढ़ और धनपुर सहित पांच पट्टियों की अराध्य मां हरियाली देवी के कांठा मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए हरियाली देवी कांठा मंदिर जीर्णोद्वार समिति का गठन किया गया है। समिति में कोदिमा के प्रधान कोदिमा हनुमंत बिष्ट को अध्यक्ष बनाया गया जबकि सचिव प्रधान घडियाल्का राकेश मोहन बिष्ट, कोषाध्यक्ष बलभ प्रसाद जसोला, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी एवं मीडिया प्रभारी देव राघवेन्द्र चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने कहा कि मां हरियाली निर्माण के लिए वह तन, मन एवं धन से पूरा सहयोग करेंगी। कहा कि पर्यटन मानचित्र पर मां हरियाली को रखने में वह पूरा प्रयास करेगी। ताकि पर्यटन एवं तीर्थाटन के क्षेत्र में मंदिर को बढ़ावा मिल सके। समिति के सचिव राकेश मोहन बिष्ट ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए क्षेत्र...