मिर्जापुर, अगस्त 27 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरौधा बाजार स्थित साहब बाबा चौरा के बगल में मंगलवार की शाम को हरियाली तीज पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा पड़ोसी जिले बनारस, चंदौली, प्रयागराज से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच आजमाए। दंगल में कई राउंड कुश्ती हुई। पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चित कर दिए तो दर्शकों की ताली से अखाड़ा गूंज गया। कुश्ती दंगल में बनवारी गांव के साहब लाल ने मिर्जापुर निवासी मन्नू सिंह को पटखनी देकर इनाम की राशि पर कब्जा जमाया। दूसरी कुस्ती चंदौली के राजू और मिर्जापुर के अजय यादव के बीच हुई। अजय यादव ने राजू को पटखनी देने में सफल रहे। वहीं अंतिम मुकाबले में प्रकाश पहलवान हलिया और अजय यादव केशरी के बीच हुई कुश्ती बराबरी छूटी। सभी विजेताओं को दंगल आयोजक मंड...