कटिहार, अगस्त 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में हरियाली तीज का उल्लास दिखने लगा है। महिलाएं 26 अगस्त को हस्त नक्षत्र और साध्य योग में हरियाली तीज व्रत करेंगी। सावन शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ने वाला यह व्रत सौभाग्य, समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए माना जाता है। महिलाएं इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करते हुए निर्जला उपवास रखेंगी। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर बताते हैं कि व्रत की कथा सुनने का विधान है। इसमें महादेव, मां पार्वती को उनके पूर्व जन्म और कठोर तप की याद दिलाते हैं। पूजा प्रदोष काल (गो-धूलि बेला) में करना विशेष फलदायी माना गया है। महिलाएं इस अवसर पर मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री अर्पित कर सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं। व्रती महिलाएं 27 अगस्त की सुबह पूजा के बाद प्रसाद लेकर व्रत का पारण करेंगी। भाद्रप...