फरीदाबाद, जनवरी 23 -- पलवल (हरियाणा), संवाददाता हसनपुर थाना क्षेत्र में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच चल रहा जमीन का विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया। माहौली गांव के पास अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के धारागढ़ी गांव के लोगों ने हथियारों से लैस होकर हरियाणा के एक किसान पर हमला कर उसे बंधक बनाकर ट्रैक्टर सहित यमुना नदी में डुबोने का प्रयास किया। हसनपुर थाना पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है। माहौली गांव के रहने वाले मेघ सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बेटे अशोक और भतीजे गिरवर के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में खेत से गन्ना भरकर शुगर मिल पलवल ले जा रहे थे। जैसे ही उनका ट्रैक्टर रैनीवेल रोड पर पहुंचा था तभी घात लगाकर बैठे अलीगढ़ के धारागढ़ी गांव के ललित, पोटा, कुम्मन, बच्चू समेत अन्य लोगों ...