हापुड़, अगस्त 26 -- हरियाणा में लड़की के साथ हुए क्रूरतम बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में महिला जागृति फाउंडेशन के बैनर तले अनेक सदस्यों ने शहर में मौन कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान तत्काल एवं सामूहिक कार्रवाई और तत्काल फांसी की मांग की गई। महिला जागृति फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि शासन स्तर से महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए नि:शुल्क शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने की मांग उठाई गई। महिलाओं को जिला स्तर पर कमांडो ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाए जिससे वे किसी भी संकट से निपटने के लिए हमलावर का मुकाबला कर स्वयं को सुरक्षित कर सकें और सुरक्षा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान महिला जागृति फाउंडेशन की अध्यक्षा गीता पैट्रिक, साइमन पैट्रिक, प्रमोद कुमार, सरिता, वीर सिंह, नमिता, मुंद्रेश, सीमा शर्मा, बबली, काजल, सरोज, शिवानी, रितु, सुनीता,भा...