अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के बल्लभगढ़ की क्राइम ब्रांच की टीम ने अलीगढ़ के बस अड्डो पर आकर जांच पड़ताल की। मामला ड्रग की तस्करी से जुड़ा हुआ था। टीम ने परिवहन अधिकारियों से बात कर बसों की जानकारी की। इधर, अधिकारियों ने भी प्रवर्तन टीम को अलर्ट कर दिया है। आरएम के मुताबिक हरियाणा में ड्रग पेडलर पकड़े गए हैं। इस मामले क्राइम ब्रांच की टीम सेटेलाइट बस अड्डे पर पहुंची। टीम ने बसों की जांच की। एआरएम बुद्ध प्रकाश से बात की। एआरएम के मुताबिक टीम का कहना था कि अलीगढ़ की तरफ से ड्रग सप्लाई किया जा रहा है। वहां पर कुछ लोग पकड़े गए हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। इसके बाद रूट पर बसों की जानकारी ली। आरएम सत्येंद्र कुमार वर्मा के मुताबिक अलीगढ़ से बस के माध्यम से ड्रग भेजे जाने का कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया ह...