नई दिल्ली, जनवरी 13 -- सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ की याचिका पर हरियाणा राज्य को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने उनकी शुरुआती नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता देने से इनकार कर दिया था। दोनों उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के तहत हरियाणा में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हैं। विशेष अनुमति याचिकाओं की सुनवाई करते हुए, मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने हरियाणा राज्य को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। शीर्ष कोर्ट ने आदेश दिया कि संघ लोक सेवा आयोग को मामले में प्रतिवादी बनाया जाए। दरअसल, हाईकोर्ट ने हरियाणा राज्य के इस बात को सही ठहराया कि दोनों अधिकारियों को उनक...