चण्डीगढ़, अक्टूबर 22 -- हरियाणा के IPS पूरन कुमार की शोक सभा 26 अक्टूबर को पंचकूला के नाडा साहब गुरुद्वारा में होगी। परिजनों की सहमति के बाद 51 सदस्यों की एक कमेटी ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित रविदास मंदिर में हुई इस बैठक में तय किया गया कि अफसर पूरन कुमार की शोकसभा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए करीब 15 हजार लोगों को निमंत्रण भी भेजा जाएगा। इस बीच कमेटी ने यह भी तय किया है कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाया जाएगा। इसके लिए ऑल इंडिया लेवल पर एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा।संदीप लाठर मामले में पत्नी और साले से होगी पूछताछ इस बीच रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में बनी एसआईटी में सदर थाना एस...