गुड़गांव, जनवरी 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से जिले की 75 महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया है। निगम के माध्यम व्यक्तिगत ऋण योजना से मदद की गई। नौ बैंकों ने 75 आवेदन को स्वीकृत कर एक लाख तक ऋण दिया है। इसमें निगम से महिलाओं को लघु व्यवसायों पर 25% तक सब्सिडी मिली है। इसका खुलासा बैंको की ओर से अग्रणी जिला कार्यालय में भेजी गई रिपोर्ट में हुआ है। जिले में वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत 172 केसों का लक्ष्य तय किया गया है। निगम की ओर से 200 महिलाओं को स्वरोजगा के लिए नौ बैंकों में 200 आवेदन भेजे गए हैं। इसमें 44 आवेदन अस्वीकार किया और 81 आवेदन बैंक शाखाओं में लंबित पड़े हैं। जबकि 75 महिलाओं को ऋण उपलब्ध करवाए गए। सरकार महिलाओं की बेहतरी के लिए योजनाएं चला रही है। इनमें ह...