सोनभद्र, दिसम्बर 21 -- शक्तिनगर(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। बीना चौकी क्षेत्र के कृष्णशिला अधिकारी क्लब के खेल भवन में शनिवार की रात बैडमिंटन खेलते खेलते एक युवक बेहोश होकर गिर गया। मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह बीना में कृष्णशिला परियोजना में डंपर आपरेटर के पद पर तैनात था। इस घटना से मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए। हरियाणा के हिसार जिले के मूल निवासी 26 वर्षीय अशोक नारु पुत्र जोगेंद्र सिंह कृष्णशिला परियोजना में डंपर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। वे बीना आवासीय परिसर कॉलोनी में अपने पत्नी और लगभग एक वर्षीय एकलौते पुत्र के साथ रहते थे। वे प्रतिदिन शाम को ड्यूटी से आने के बाद कृष्णशिला अधिकारी क्लब खेल भवन में बैडमिंटन खेलने जाते थे। शनिवार देर शाम भी वे प्रतिदिन की भांति बैडमिंटन खेलने के लिए कृष...