बिजनौर, जुलाई 9 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार दोपहर नगीना के गांव हुरनंगला पहुंचे। जहां भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता के देहांत पर शोक संवेदना जताई और उनकी माता को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय पर पहुंचे और करीब 10 मिनट शोक संतप्त परिवार के साथ बैठकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके अलावा भी पूरे दिन प्रदेश और केंद्र सरकार के कई मंत्री और जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। पांच जुलाई को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सैनी की माता भाग्यवती देवी का निधन हो गया था। रविवार से ही उनके गांव हुर नंगला में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, जनप्रतिनिध व भाजपा दिग्गज नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह ...