हिन्दुस्तान, सितम्बर 16 -- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स शिक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। सबसे पहले फरीदाबाद और बल्लभगढ़ से इसकी शुरुआत होगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र रोबोटिक्स और थ्री-डी की भी पढ़ाई कर सकेंगे। यह प्रदेश के 615 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी। इसे लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत इन स्टेम लैब को भी अपग्रेड किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा रूबरू कराने के लिए कई तरह के कोर्स किए जा रहे हैं। स्कूलों में प्रयोगशालाएं बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्टिविटी आधारित पाठ्यक्रम पर विशेष जोर दिया जा रहा है। निदेशालय का मानना है कि एक्वटिविटी आधारित पाठ्यक्रम विद्यार्थी आसानी से समझ जाते हैं...