गुरुग्राम, जुलाई 14 -- हरियाणा के नूंह जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 10 से 12 फीट गहरे खुले नाले में डूबने से ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने ठेकेदार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के नूंह जिले में एक ठेकेदार द्वारा कथित तौर नाले को खुला छोड़ देने के कारण एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ढाई साल का अर्श राजस्थान के खैरथल जिले के फालसा गांव का रहने वाला था। वह अपने मामा जुनैद के साथ रूपाहेड़ी गांव में रहता था। जुनैद ने रूपाहेड़ी गांव में एक अज्ञात ठेकेदार पर लापरवाही बरतने और नाले को सुरक्षित करने के बार-बार अनुरोध को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया है। जुनैद द्वारा दर्ज कराई गई ...