गुरुग्राम। गौरव चौधरी, अक्टूबर 12 -- हरियाणा के नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग (डीटीसीपी) में सेवारत नगर योजनाकार धर्मवीर खत्री के खिलाफ राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 149.49 फीसदी अधिक संपत्तियां अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदी हैं। एसीबी के द्वारा की गई जांच में यह खुलासा हुआ। एसीबी को तत्कालीन जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) धर्मवीर खत्री के खिलाफ सितंबर 2020 में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि खत्री ने अपने सेवाकाल के दौरान अपनी आय से कहीं अधिक मूल्य की संपत्तियां अपने और रिश्तेदारों के नाम पर अर्जित की हैं। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि धर्मवीर खत्री ने हरियाणा राज्य ...