हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- सरीला। क्षेत्र के चंडौत गांव में आयोजित वार्षिक मेले के तहत शुक्रवार को द्वितीय दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से आए पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल के समापन अवसर पर गुड्डू भैया, प्रमोद तोमर और प्रधान प्रतिनिधि महिपाल सिंह ने पहलवानों का परिचय कराकर कुश्तियों की शुरुआत कराई। पहले मुकाबले में राजा (बोधपुरा) और योगेंद्र (मैनपुरी) आमने-सामने आए, जिसमें योगेंद्र ने प्रतिद्वंद्वी को पटकनी देकर जीत दर्ज की। इसके बाद राहुल (कानपुर) और ऋषि (रायबरेली) के बीच हुई कुश्ती में राहुल विजयी रहे। सत्यवीर (राजस्थान) और अमरसिंह (धौहल) के बीच कड़े संघर्ष के बाद अमरसिंह ने बाजी मारी। संदीप राणा (कुठौंदा) और संजू (कानपुर) की कुश्ती ब...