नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नोट : फरीदाबाद संस्करण के लिए। पंचकूला/रोहतक, हमारे संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को प्रदेश के 87 शहरी स्थानीय निकायों में से प्रत्येक में कम से कम एक सार्वजनिक स्थान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अगले छह महीनों में पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह बातें पंचकूला में वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्थानों पर वाजपेयी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी, जिससे लोकतंत्र, राष्ट्रीय एकता और पारदर्शी शासन से जुड़े उनके आदर्श, समाज का मार्गदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि साथ ही, वाजपेयी के जीवन, विचारों और अमूल्य योगदान के बारे में विशेष रूप से युवाओं के ...