अमरोहा, जुलाई 15 -- गजरौला-बछरायूं थाने के बार्डर पर मंगलवार सुबह हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़िये की कांवड़ बाइक की टक्कर से खंडित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भगवान शिव की प्रतिमा पर जल चढ़वाकर कांवडियों के आगे के लिए रवाना कर दिया। गजरौला-मंडी धनौरा मार्ग पर मंगलवार को बुलंदशहर जिले के दस कांवडियों का जत्था हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे कांवडिया सड़क किनारे आराम कर रहे थे कि इसी बीच सड़क किनारे रखी कांवड़ में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे कांवड खंडित हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालते हुए भगवान शिव की प्रतिमा पर जल चढ़वाकर कांवड़ियों को मौके से रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...