हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- साहित्य, कला और संस्कृति के विविध रंगों से सजा तीसरा हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल 26 से 28 दिसंबर तक भीमगोड़ा स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में होगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश के साहित्यकार, कलाकार, रंगकर्मी, सिनेप्रेमी और अकादमिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां हिस्सा लेंगी। अंतः प्रवाह सोसायटी और जियो गीता संस्थान कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे इस फेस्टिवल में कला-साहित्य के रचनाकार समकालीन और सांस्कृतिक विषयों पर विचार रखेंगे। निदेशक प्रो. श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य साहित्य और संस्कृति को आम जनमानस से जोड़ना है। यह नवोदित लेखकों को मंच देगा। ओपन माइक सेशन रहेगा आकर्षण का केंद्र पहले दिन नवोदित रचनाकारों के लिए ओपन माइक सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी अपनी रचनाओं का पाठ कर स...