हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- बहादराबाद थाने में रूबी हाई प्यूरिटी वॉटर सिस्टम के प्रोप्राइटर गिरिजा शंकर दूदानकर ने अल हयात इन्टरप्राइजेज के मालिक फैजान के खिलाफ 24.14 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि गिरिजाशंकर ने सनकेयर फॉर्मुलेशन देहरादून के निदेशक संजय सिकरीया के आग्रह पर फैजान से चार मशीनें (ऑटो-कोटर, इंस्पेक्शन बेल्ट, क्वाड्रो सिफ्टर, रैपिड मिक्सचर ग्रैनुलेटर) खरीदीं। इन मशीनों के लिए 27.14 लाख रुपये का इनवॉइस जारी हुआ, जिसमें से 19.14 लाख रुपये गिरिजाशंकर और पांच लाख रुपये संजय सिकरीया ने बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...