हरिद्वार, सितम्बर 17 -- धर्मनगरी में मंगलवार रात शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। रात के समय तेज बारिश के कारण लोगों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी। बारिश के दौरान देर रात को कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बन गई। सड़कों और गली मोहल्लों में चार फुट तक बारिश का पानी जमा हो गया। हालांकि बारिश के बाद बुधवार को दिन में लोगों को गर्मी से राहत मिली। पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहने की वजह से दिन में गर्मी का अहसास कम रहा। उधर आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक धर्मनगरी में 170 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। साथ ही रोशनाबाद में 148 एमएम, रुड़की में दो एमएम, लक्सर में 20 एमएम और भगवानपुर में 36 एमएम बारिश हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...