हरिद्वार, जून 9 -- उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक सक्रियता को नई दिशा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 14 जून को हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन करेगा। यह बैठक भूपतवाला स्थित होटल पर्ल में आयोजित होगी, जिसमें संगठन विस्तार, जनसंवाद कार्यक्रम की रूपरेखा और जिला पंचायत चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा। सोमवार को बैठक की जानकारी देते हुए रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी चौधरी नीरपाल सिंह ने बताया कि बैठक में प्रदेश, जिला, महानगर स्तर के पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रकोष्ठों के जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। चौधरी नीरपाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में दलितों और अल्पसंख्यकों को पूरा सम्मान और समान भागीदारी दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...