देहरादून, दिसम्बर 12 -- हरिद्वार। पथरी, कनखल क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर में शुक्रवार सुबह 7: 45 बजे हाथियों ने आबादी क्षेत्र में उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह ही हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में घुस गया और ग्रामीणों ने भाग कर जान बचाई। इस दौरान लोगों ने हाथियों का वीडियो भी बनाया और उन्हें आबादी क्षेत्र से बाहर निकाला। सूचना पर वन प्रभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को निकाल कर खेतों की ओर भगाया। गनीमत रही कि हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथियों की लगातार आबादी क्षेत्र में आवाजाही से ग्रामीण दहशत में है। हालांकि वन प्रभाग लगातार क्षंत्र में गश्त कर रहा है ताकि हाथी किसी को कोई नुकसान न पहुंचा दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...