हरिद्वार, अगस्त 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। शिवडेल पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर के प्रांगण में शुक्रवार को 23वीं अंडर-18 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। मुख्य अतिथि नगर निगम हरिद्वार की महापौर किरन जैसल और दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बास्केटबॉल ने उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हाल ही में देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भी राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि अब सीमांत जनपदों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमदार उपस्थिति दर्ज करवा रहे ह...