हरिद्वार, सितम्बर 14 -- युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए शहर में बाइक रैली निकाली। जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में बाइक रैली कनखल क्षेत्र के सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, कनखल चौक, बंगाली मोड होते हुए वापस सिंहद्वार तक निकाली गई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुरभी द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर भी शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुरभी द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने देश में अराजकता का माहौल बना दिया है। जनता के पास वोट का अधिकार है, जिससे एक अच्छी सरकार बनाई जाती है, लेकन उस वोट के अधिकार को भी चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर समाप्त कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर ने कहा कि भाजपा देश में अपना-अलग कानून और संविधान थोपना चाहती है, जिसे होने नहीं दिया जाएगा। विपक्ष जनता की आवाज होता...