देहरादून, जनवरी 15 -- हरिद्वार। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था के साथ-साथ सेवा का भी अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने खिचड़ी वितरण का आयोजन किया। हरकी पैड़ी, प्रेमनगर घाट, रोड़ी बेलवाला, खड़खड़ी और भीमगोड़ा सहित कई प्रमुख बाजारों, गंगा घाटों और मार्गों पर सुबह से ही खिचड़ी वितरण के स्टॉल लगाए गए। ब्रह्ममुहूर्त से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं, यात्रियों और जरूरतमंदों को खिचड़ी प्रसाद दिया गया। आयोजकों ने बताया कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी दान का विशेष धार्मिक महत्व है, इसी भावना के तहत यह आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...