नई दिल्ली, जून 17 -- धर्मनगरी में एक महिला बाइक राइडर के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अश्लील हरकतें की गईं। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। इसमें महिला राइडर ने खुद वीडियो रिकॉर्ड किया है। वीडियो में वैन का नंबर भी स्पष्ट दिख रहा है। महिला राइडर ने वीडियो में कहा है कि देवभूमि में इस तरह की अश्लील हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पुलिस का कहना है कि महिला राइडर की ओर से थाने या चौकी में कोई तहरीर नहीं दी गई है,लेकिन मामले की जांच की जाएगी और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। महिला राइडर देहरादून की रहने वाली हैं और इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर हैं। उनके चार लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह लंबी बाइक ट्रिप करती हैं अकेले और महिला सशक्तीकरण की मिसाल हैं। लोग इस तरह के बेहूदा पर्यटन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्...