हरिद्वार, मई 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शंभू पांडेय निवासी पहाड़ी बाईपास, वाटर टैंक भीमगोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 मई को वह बाइक पर दुधाधारी चौक फ्लाईओवर से जा रहा था। तभी मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर मोड़ पर सामने से अत्यधिक तेज गति से आई कार ने उसे टक्कर मार दी, इससे वह वाहन से दूर जा गिरा और घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...