हरिद्वार, दिसम्बर 20 -- उत्तराखंड की पवित्र धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों पुलिस एक खास अभियान 'ऑपरेशन कालनेमि' चला रही है, जिसका मकसद उन लोगों को पकड़ना है जो साधु-संतों का फर्जी भेष बनाकर मासूम लोगों को ठगते हैं। इसी कड़ी में ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात ऐसे बहुरूपियों को गिरफ्तार किया है जो भगवा कपड़े पहनकर और तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे थे। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ निर्देश दिए थे कि आस्था के नाम पर खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शनिवार को जब पुलिस की टीम ज्वालापुर इलाके में गश्त कर रही थी, तब उन्होंने देखा कि कुछ ढोंगी बाबा बीच सड़क पर जादू-टोना और तंत्र-विद्या का प्रदर्शन कर रहे थे। आरोपी स्थानीय निवासियों और बाहर से आए यात्रियों को अपनी बातों में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशि...