हरिद्वार, जून 6 -- अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा ने शुक्रवार को महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. संतोषानंद देव महाराज को वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल प्रभातीलाल जायसवाल ने की। इसकी संस्तुति महासभा के मुख्य संरक्षक बालेश्वर दयाल, वरिष्ठ संरक्षक पन्नालाल जायसवाल, राष्ट्रीय संरक्षक किशोर हेमराज जायसवाल और यूपी के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने की थी। मदनलाल ने कहा कि महासभा को पूर्ण विश्वास है कि स्वामी अपनी शैक्षणिक योग्यता, सामाजिक सक्रियता और संगठनात्मक कौशल के बल पर समाज को नई दिशा देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...