लक्सर, मई 27 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में बदमाशों ने सोमवार देररात डॉक्टरों के घर पर धावा बोल दिया। अस्पताल के पीछे सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ने के बाद बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। घर में लूटपाट करने में विफल होने पर बदमाशों ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए।लक्सर रुड़की रोड पर कोतवाली मोड़ के पास आर्यन हॉस्पिटल है। सोमवार देररात करीब 3 बजे दो बदमाश लकड़ी की सीढ़ी और नायलॉन की रस्सी लेकर अस्पताल के पीछे पहुंचे थे। वहां से अस्पताल की सीढीयों के रास्ते नीचे आए। वहां अस्पताल संचालक डॉ. बाबूराम आर्य व उनकी पत्नी मौजूद थीं। डॉ. आर्य उस समय जाग रहे थे। दोनों बदमाशों को देखकर उन्होंने उनसे पूछताछ करनी चाही तो एक बदमाश ने उन्हें पकड़ लिया। जबकि, दूसरे बदमाश ने किसी भारी चीज से उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया। #Watch: उत्तराखंड के हर...