हरिद्वार, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा के तीसरे दिन ही डाक कांवड़ हरिद्वार पहुंचने लगी। रविवार को हाईवे पर डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों की भीड़ नजर आई। बड़ी संख्या में डाक कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे और हाईवे पर कई जगह उनके वाहन खड़े नजर आए। लौटते वक्त अधिकतर कांवड़िए प्रशासन द्वारा बनाई गई कांवड़ पटरी की बजाय हाईवे और सर्विस लेन से जाते नजर आए। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास हाईवे और सर्विस लेन की सड़क पर उन्होंने पूरी तरह कब्जा जमा लिया। हालांकि प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। लेकिन कांवड़ियों की भीड़ ने इन व्यवस्थाओं को दरकिनार कर हाईवे पर पैदल जाना शुरू कर दिया। कई कांवड़िए डीजे वाहन के साथ लौटते दिखे। हाईवे पर भारी भीड़ होने से यातायात प्रभावित रहा और पुलिस प्रशासन को व...