मेरठ, जनवरी 10 -- मेरठ के कपसाड़ गांव में हुए सुनीता हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपी पारस को उत्तराखंड में हरिद्वार के पास से गिरफ्तार किया है। पारस के साथ ही रूबी को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल दोनों को मेरठ लाया गया है और पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। कपसाड़ गांव में पारस सोम ने साथियों के साथ मिलकर गांव निवासी रूबी का गुरुवार को अपहरण किया था। विरोध पर रूबी की मां सुनीता की बलकटी से वार कर हत्या कर दी। रूबी को अगवा कर पारस फरार हो गया था। रूबी के भाई नरसी की ओर से सरधना थाने में पारस सोम और सुनील सोम को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की 10 टीम और 200 पुलिसकर्मियों को पारस और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। मेरठ स्वाट टीम और सहारनपुर क्राइम ब्रांच ने पारस को हरिद्वार के पास से शनिवार...