हरिद्वार, जुलाई 14 -- कांवड़ यात्रा के बीच सोमवार को अलग-अलग जगहों पर कांवड़ियों के हंगामे और उपद्रव की घटनाएं सामने आईं। शिव विश्राम गृह के बाहर एक दुकान में चश्मे के रेट को लेकर विवाद के बाद कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मौके से दो कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ऋषिकुल क्षेत्र में महिला से मारपीट और हाईवे पर पुलिस से नोकझोंक की घटनाएं भी सामने आईं। दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...