हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हरिद्वार मनसा देवी रोपवे टेंडर मामले को राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार का उदाहरण बताते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल भ्रष्ट सिस्टम को उजागर करता है, बल्कि लोगों की जान से खिलवाड़ का भी सबूत है। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने शनिवार को प्रेस को जारी बयान में कहा कि हरिद्वार नगर निगम ने मनसा देवी रोपवे के संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर जारी किया था, जिसमें केवल रोपवे अनुभव वाली कंपनियों को शामिल किया गया था, लेकिन बाद में चुपके से पात्रता मानदंड बदलकर अस्पताल, पुल, हाईवे और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को भी बोली में शामिल कर लिया गया। यह बदलाव नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बिना नगर निगम बोर्ड की मंजूरी के किए, जिससे प्रक्रियागत पारदर्शिता और सुरक्षा...