देहरादून, जुलाई 11 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। हरिद्वार बाईपास रोड पर कारगी चौक कबाड़ी पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार उत्तरकाशी निवासी युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक गंभीर घायल है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि हादसा नौ जुलाई की रात करीब दस बजे हुआ। अमरजीत सिंह कैंतुरा उम्र 27 वर्ष और सूरज पंवार बाइक से आईएसबीटी से रिस्पना की तरफ जा रहे थे। कारगी चौक से पहले कबाड़ी पुल के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मारी। दोनों को उपचार के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया। वहां अमरजीत सिंह कैंतूरा निवासी जड भरत मार्ग, बाडाहाट, उत्तरकाशी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाइक चला रहे सूजर पंवार ...