देहरादून, जनवरी 11 -- हरिद्वार। मनसा देवी हिल बाईपास पर लोनिवि द्वारा किए जा रहे कार्य पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि लोनिवि जो कार्य कर रहा है उसमें राजाजी नेशनल पार्क के पत्थर को ही सुरक्षा दीवार बनाने में प्रयोग कर रहा है। सुरक्षा दीवार में कच्चा पत्थर लगाया जा रहा है। समाजसेवी जेपी बडोनी ने कहा कि हिल बाईपास विभागों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है। हर बरसात में पहाड़ और मिट्टी नीचे आ जाती है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...