हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार तहसील परिसर में प्रमाण पत्र बनवाने आई बालिका पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। आरोप है कि कुत्तों ने हमले में बालिका को नीचे गिरा दिया। वक्त रहते आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ गई और कुत्तों के झुंड से उसे छुड़ाया गया। तहसील परिसर में रहने वाले कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे एक बालिका प्रमाण पत्र बनवाने तहसील में पहुंची थी। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में बालिका नीचे गिर गई। वक्त रहते तहसील में मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...