हरिद्वार, जून 13 -- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिस्ट्रीब्यूटरों की बहादराबाद में शुक्रवार को आयोजित बैठक में बताया गया कि बीते वित्तीय वर्ष में जिले के डिस्ट्रीब्यूटरों ने नॉर्थ रीजन में पहला स्थान प्राप्त किया। बताया कि उपभोक्ता सेवा, बेसिक सेफ्टी चेक और गुणवत्ता मानकों के पालन में जिले ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की समीक्षा के साथ आगामी वर्ष 2025-26 की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में इंडियन ऑयल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत राठौड़, सीजीएम यूपीएसओ-2 विनीत बंसल और उत्तराखंड के डिविजनल हेड स्वर्ण सिंह उपस्थित रहे। जिले को मिली उपलब्धि के लिए नोडल अधिकारी मयंक कुमार तथा जिले के समस्त डिस्ट्रीब्यूटरों की सराहना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...