गाज़ियाबाद, जनवरी 28 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार के स्क्रैप कारोबारी से दो करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित कारोबारी ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, उत्तराखंड के शाहपुर भगवानपुर निवासी नवाब स्क्रैप का व्यापार करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह काफी समय से नगर कोतवाली के कैला भट्ठा स्थित मलिक ट्रेडर्स के मालिक यासीन मलिक और उसके परिजनों के साथ कारोबार कर रहे थे। व्यापार के दौरान अलग-अलग खेपों में माल सप्लाई किया गया, जिसके एवज में उनके लगभग दो करोड़ रुपये बकाया हो गए। पीड़ित के अनुसार वह लंबे समय से अपने रुपये वापस मांग रहे, लेक...