सीवान, जनवरी 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी शतीश शर्मा के पुत्र शुभम शर्मा ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शुभम ने हरिद्वार स्थित पतंजलि गुरुकुलम में कक्षा आठ में नामांकन के लिए आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में शुभम ने देश भर में चौथा स्थान जबकि बिहार में प्रथम स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार में प्रतिवर्ष 70 विद्यार्थियों के नामांकन के लिए देश स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न राज्यों से बच्चे शामिल होते हैं। चयनित विद्यार्थियों को गुरुकुलम में वैदिक शिक्षा, योग के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाती है। शुभम के शिक्षकों अंकुश कुमार सिंह और अंशु कुमार ने बताया ...