हल्द्वानी, जनवरी 22 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप के तीसरे दिन गुरुवार को अंडर-14 बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इंटरनेशनल स्टेडियम गौलापार में हुए मुकाबलों में हरिद्वार और नैनीताल ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। गुरुवार को लीग मुकाबलों में हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 7-0, देहरादून ने चम्पावत को 5-0 और ऊधम सिंहनगर ने पौड़ी को 2-1 से शिकस्त दी। इसके बाद खेले गए पहले सेमीफाइनल में हरिद्वार ने देहरादून को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में नैनीताल ने ऊधमसिंह नगर को 8-0 से हराते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। आयोजकों के अनुसार, तीसरे स्थान के लिए देहरादून और ऊधमसिंह नगर के बीच शुक्रवार सुबह मुकाबला खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला सुबह 10:30 बजे नै...