लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- गोला गोकर्णनाथ। श्री हरिद्वारी वैश्य समिति के हालिया चुनाव में धांधली और महिलाओं के सदस्यता फार्म मनमाने तरीके से निरस्त किए जाने के आरोप को लेकर समाज की महिलाओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बताते हैं कि विगत दिनों श्री हरिद्वारी वैश्य समिति का चुनाव हुआ था। इस चुनाव को लेकर समाज की कई महिलाओं और पुरुषों ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की। आरोप है कि 26 मार्च को समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में समाज के लोगों ने चुनाव कराए जाने की मांग की थी। मांग करने वालों की संख्या अधिक होने पर तत्कालीन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने आगामी छह माह के भीतर चुनाव कराने का आश्वासन दिया था। साथ ही चुनाव में मतदान के लिए सदस्यता फार्म भरने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के अनुसार 31 जुलाई तक...