हरिद्वार, अक्टूबर 14 -- हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शर्मनाक घटना हुई है। एक मदरसे में 3 महिला टीचर्स के साथ मारपीट किए जाने और छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। शिक्षिकाओं ने मौलवी समेत 7 अन्य पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पिरान कलियर थाना पुलिस ने मौलवी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के एक मदरसे में तीन शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने मौलवी और उसके सात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले कई वर्षों से वह बच्चों को मदरसे में पढ़ा रही हैं। 12 अक्टूबर को मदरसे में पढ़ाई के दौरान एक मौलवी ने उन्हें अपने...