नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा। सेक्टर-42 में बुधवार को प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों सेक्टर में दौरा किया गया। उनसे पेड़ों की छंटाई और हरित क्षेत्र का विकास करने की मांग की गई। आरडब्ल्यूए के नवनियुक्त महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि नए पौधे लगाने, हैज लगवाने और पार्कों में बैठने के लिए बैच लगाने का आग्रह किया । अधिकारियों ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...