झांसी, जनवरी 3 -- झांसी रेल मंडल द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के क्रम में निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। मंडल में सौर ऊर्जा के उपयोग तथा डीजल की खपत में कमी से वित्तीय एवं पर्यावरणीय दोनों स्तरों पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की गई हैं। नवंबर 2025 माह के दौरान झांसी रेल मंडल के सौर ऊर्जा संयंत्रों से कुल 82,050 यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया, जिससे मंडल को लगभग 4,42,093 की बचत हुई। वहीं, अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 तक सौर ऊर्जा से कुल 4,48,487 यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ, जिससे अब तक लगभग 16,12,615 की बचत दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त, रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत लोको शटडाउन के माध्यम से हाई स्पीड डीजल की बचत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दिसंबर 2025 माह में डीजल की ब...