हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गोरख सेवा समिति ने मंगलवार को निजी बारातघर में हरितालिका तीज का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे हल्द्वानी के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इसके बाद रामनगर के गोरखा सभा केंद्र के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। कार्यक्रम में लकी ड्रा के माध्यम से दीपिका थापा को तीज क्वीन 2025 के खिताब से नवाजा गया। समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र थापा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट और दर्जाधारी रेनू अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस दौरान नेपाली के साथ ही कुमाऊंनी गीतों पर हरितालिका तीज के उत्साह में महिलाएं जमकर थिरकीं। इस दौरान कलाकारों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को बांधे रखा। प्रतिभाग क...