विकासनगर, अगस्त 26 -- गोर्खाली समाज ने मंगलवार को तेलपुर में हरितालिका तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान देर शाम तक महिलाएं तीज के गीतों पर खूब थिरकीं। उसके बाद भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना कर पति के दीर्घायु की कामना की। महोत्सव में नृत्य-संगीत का ऐसा समां बंधा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए। गोर्खाली सुहागिन महिलाओं द्वारा घर के मंदिर में शिव परिवार की फोटो रखकर बालू का शिवलिंग बनाया, जिसमें गिनती के 108 बेलपत्र, 108 दूर्वा, सुहागपुडा, ऋतुफल, फूल चढ़ाकर मंदिर स्थापित किया गया। दिनभर उपवास के पश्चात रात को भजन कीर्तन के साथ पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया गया। बुधवार को बालू के स्थापित शिवलिंग को नदी में विसर्जित किया जाएगा। महिलाएं देर शाम तक सावन के गीतों पर झूला झूलती रहीं। महोत्सव के तहत तीज समूह नृत्य, मिस तीज सुंदरी, गोर्...