सीवान, अगस्त 27 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को हरितालिका तीज व्रत उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महिलाएं व्रत रखकर शिव मंदिरों में पूजा करने पहुंचीं। मुख्यालय स्थित रामेश्वर धाम शिव मंदिर, नई मठ पसनौली शिव मंदिर, बाला बाबा मठ शिव मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों ल में महिलाओं ने पूजा-अर्चना किया। विवाहित महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए व युवतियों ने अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखा। अधिवक्ता रश्मि सिंह, पूजा कुमारी, रिंकू कुमारी, रंजू देवी, कालिंदी देवी, मनी देवी ने बताया कि हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है। इस दिन हमलोग पूरे विधि विधान से अपने पति की लंबी आयु व सुखमय जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। अविवाहित कन्याएं योग्य वर की प्राप्ति के लिए उपवास करती ह...